Shukra Ast is an important activity in Hindu shastra. Shukr is considered as the star and Shukr tara Ast period is considered as the inauspicious time to do any auspicious work. It is recommended that we should not arrange marriage, janau, mudan ceremony or any other auspicious ceremony during this time. We have our expert Ajay Dwivedi ji, who will explain Shukr Tara Ast period and when you can ressume the usual auspicious works. Watch the video to know more.
भारतीय ज्योतिष में शुक्र को तारा माना गया है। जब ये तारा अस्त होता है तो शास्त्रों में उसे वर्जित समय कहा गया है। ऐसे समय में विवाह, उपनयन सहित सभी मांगलिक कार्य निषिद्ध रहते हैं। इस साल ये तारा १५ जनवरी को अस्त हो जायेगा.ऐसे में विवाह के अलावा कईं सारे कार्य निषेध हो जाते हैं.पर अगर फिर भी शुभ कार्य करवाये जायें तो उनका क्या फल होता है आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी से, साथ ही जानते हैं शुक्र तारा कितने दिनों के बाद उदित होगा और शुभ कार्य कब तक शुरू कर सकते हैं।